मंत्री शांति धारीवाल व मंत्री खाचरियावास के बीच विवाद पर प्रभारी रंधावा के बयान के बाद बोले खाचरियावास, जयपुर एयरपोर्ट पर एक न्यूज चैनल से रूबरू होते हुए मंत्री खाचरियावास ने कहा- अब मंत्री धारिवाक के बयान वाली बात हो गई है खत्म, मैं मंत्री धारीवाल के उस बयान पर बोल चुका, मेरी मंत्री धारीवाल से नहीं है कोई दुश्मन, मुझे जो बोलना था वह मैं बोल चुका हूं, मैं और मंत्री धारीवाल लड़ भी लेंगे तो भी हम घर के है इसमें कोई बात नहीं है, मैंने उसका दे दिया है जवाब, जयपुर है प्रदेश का नंबर एक शहर, हमने काम करके दिखाया है, हम एक हैं, हम सभी ने कहा जयपुर के टुकड़े नहीं हुए, हमने जयपुर को रखा एक, जयपुर के नाम पर मरने और लड़ने की बारी आएगी तो हम खून पसीना बहा देंगे, जयपुर है हमारा गौरव, जयपुर में जो काम पिछले साढ़े 4 सालों में हुए है वह है ऐतिहासिक, राजनीति में सब कुछ हमारी कांग्रेस में ही चल रहा है, भाजपा में तो कुछ भी नहीं चल रहा, भाजपा की तो दुकान ही नहीं चल रही है, हम लड़ेंगे-भिड़ेंगे भी लेकिन जयपुर के लिए करेंगे काम, दरअसल कुछ ही देर पहले धारीवाल-खाचरियावास विवाद पर प्रभारी रंधावा ने कहा था, इस मामले पर मेरी सीएम गहलोत से हुई है बात, इस मामले को संगठन स्तर पर मैं देखूंगा, लेकिन मंत्रियों के बीच इस तरह का विवाद नहीं है ठीक