सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की बात पर खाचरियावास का बड़ा बयान

Khachariawas
Khachariawas

राजस्थान की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया बड़ा बयान, सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की बात पर बोले प्रताप सिंह, कहा- सांभर और फुलेरा को जिला बनाया जाए तो मुझे नहीं है कोई आपत्ति, जयपुर ग्रामीण जिला बनाने की चल रही है बात, जब जयपुर ग्रामीण बन जाएगा तो मुझे लगता है सांभर फुलेरा वाले भी सहमत है, यदि इनको फिर भी कोई बात करनी है, इनको आपस में बैठ कर बात कर लेनी चाहिए, जिलों के मामले में कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री का फैसला है कि जनता की आवाज को सुन कर करेंगे फैसला, जनता की आवाज का करेंगे हम सम्मान, फैसला करना है मुख्यमंत्री, वहीं इस मामले को लेकर संघर्ष समिति ने आज की है मंत्रियों और नेताओं से मुलाकात, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को सौंपा है ज्ञापन, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को भी सौंपा ज्ञापन, कई विधायकों से भी मिले संघर्ष समिति के पदाधिकारी

Google search engine