राजस्थान कांग्रेस को लेकर कल दिल्ली में हुई बैठक के बाद हो चुका है साफ की आगामी विधानसभा चुनाव पार्टी लड़ेगी बिना चेहरे के, इसको लेकर आज गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जब पूछा गया सवाल तो उन्होंने बेबाकी से कहा- कितने चेहरे तो हैं, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविन्द डोटासरा और मेरा चेहरा क्या बुरा लग रहा है? कांग्रेस में चेहरा है एक ही, वो है राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, हमारे चेहरे तो पीछे कार्यकर्ता बनकर चल रहे हैं, मुख्यमंत्री तो हैं ही, आज वह कर रहे है अच्छा काम, कांग्रेस में विधायक दल का नेता मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष होता है, उसके नेतृत्व में ही हम करते है काम, मंत्री खाचरियावास ने मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से की जा रही घोषणाओं के सवाल पर कहा- अभी उनके पैर में लगी है चोट, ऐसे में वो बैठे हैं तो उनका दिमाग चल रहा है ज्यादा, ऐसे में वो कर रहे है घोषणा पर घोषणा, जिससे जनता का हो रहा है फायदा, मुख्यमंत्री गहलोत है खिलाड़ी, इसमें नहीं है कोई दो राय, उनका दौड़ रहा है दिमाग, वो इस बार कर देंगे बीजेपी का सफाया