गहलोत सरकार में मंत्री मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में की प्रेस वार्ता, मंत्री खाचरियावास ने कल शांति धारीवाल के कल के बयान पर किया पलटवार, प्रेस वार्ता में खाचरियावास ने कहा- यह पानी पिलाने का नहीं है वक्त, यह समय है एकजुट होकर चुनाव लड़ने का पार्टी को मजबूत करने का, पार्टी के मंच पर आप कह रहे है बड़े बड़ो को पानी पिलाया है, इस तरह के बयान है गलत, मैंने रंधावा साहब से भी कहा है इस तरीके की बयानबाजी को बंद करवाने के लिए, दरअसल कल शांति धारीवाल ने CM गहलोत की तारीफ करते हुए कहा था कि सीएम गहलोत वो नेता हैं, जिन्होंने अच्छे अच्छों को पिला दिया है पानी