गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा को लेकर दिया बड़ा बयान, जयपुर में मीडिया से बात करते हुए खाचरियावास ने पायलट की यात्रा पर कहा- सचिन पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाल रहे है यात्रा, इसमे कांग्रेस है उनके साथ, कर्नाटक में हम भ्रष्टाचार से लड़कर ही बना पाए है सरकार, बीजेपी के करप्शन के खिलाफ जो यात्रा निकल रही है उसका में स्वागत करता हूँ, वही सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा का आज होगा समापन, आज जयपुर में सचिन पायलट करेंगे बड़ी जनसभा