खाचरियावास ने दिल्ली में दिया बड़ा बयान, कहा- यहाँ जब सब लोग मिलते है तो…

pratap singh khachariyawas
pratap singh khachariyawas

राजस्थान कांग्रेस को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर, दिल्ली का राजस्थान हाउस बना सियासत का केंद्र, राजस्थान हाऊस में PCC चीफ डोटासरा से मिले रामेश्वर डूडी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी की मुलाकात, ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर हुई बातचीत, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह, अमृता धवन भी वही मौजूद, वही संगठन महासचिव KC वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया बयान, कहा- दिल्ली मैं आया हूँ निजी काम से, और यहाँ जब सब लोग मिलते है तो आपस में भी करते है बातचीत, प्रभारी रंधावा जी, डोटासरा जी और हमारे सहप्रभारी वीरेंदर सिंह राठौड़, अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन की कल वेणुगोपाल से हुई है बात, मेरी तो इन सबसे मुलाकात होती ही है, तो मेरी हुई है मुलाकात, प्रताप सिंह ने आगे कहा- ये तो संगठन की एक प्रक्रिया है चुनाव आ रहे है तो अभी इलेक्शन मोड पर है कांग्रेस, और ये सब है प्रक्रिया का हिस्सा, हमारे मंडल अध्यक्ष बन गए राजस्थान में, ये है बहुत बड़ी बात है, हमारे ब्लॉक अध्यक्ष बन गए, अधिकतर जिलें बन गए, अब कुछ बाकि है तो वो भी हो जाएंगे, क्यों की पार्टी का जो वर्किंग स्टाइल है, वो जानता है पूरा देश, कांग्रेस वो पार्टी है जिसने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, उसी कांग्रेस का वर्कर पुरे राजस्थान में मजबूती के साथ खड़ा है, कर्नाटक की जीत के बाद लोगो में बहुत है उत्साह और जोश, अभी जो हमारी हो रही है बैठक 1 जुलाई को वो सालासर धाम में हो रही है, सालासर बालाजी की अलग ही पावर है, बालाजी का आशीर्वाद मिला तो कर्नाटक जीत गए, कर्नाटक जितने के बाद एक काम बहुत अच्छा हो गया कि बीजेपी के लोगो ने कह दिया कि बालाजी से बीजेपी वाले नाराज हो गए, वो बालाजी का नाम ही नहीं ले रहे, मेने तो सुना है कि कई बीजेपी के लोग बजरंगबली कि जय नहीं लगा रहे है

Leave a Reply