जैसलमेर में पाक विस्थापितों के घर ध्वस्त करने के मामले में प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया ये बयान

pratap singh
pratap singh

जैसलमेर में पाक विस्थापितों के घर ध्वस्त करने के मामले में खाचरियावास का बड़ा बयान, दरअसल राजस्थान के जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर अमर सागर क्षेत्र में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदुओं के मकानों को कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद ढहा दिया गया, 50 से ज्यादा कच्चे मकानों को यूआईटी ने अतिक्रमण मानते हुए बुलडोजर और जेसीबी की मदद से कर दिया जमींदोज, इस मामले में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया में दिया बयान, कहा- जो सरकार बेघरों को घर देने का कर रही है काम, वह घर नहीं उजाड़ सकती, मामला ध्यान में नहीं, जल्द लूंगा जानकारी, अगर मामला सही है, तो सीएम से बात कर दिलाया जाएगा न्याय पीड़ितों को, खाचरियावास ने आगे कहा- बीजेपी के पास चुनावों के लिए नहीं है मुद्दा, ऐसे में हिन्दू–मुस्लिम कर जनता को कर रहे है गुमराह करने का काम

Google search engine

Leave a Reply