सियासी गलियारों में खबर है कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए 2021 के विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे. दोनों की मुलाकात इस बात की पुख्ता पुष्टि भी करती दिखती है. इसमें कोई शक नहीं कि प्रशांत अपनी नई सोच और अनूठे तरीकों से चुनावी प्रचार को एक नई गति देने में माहिर हैं लेकिन जबसे ममता दीदी के चुनावी कैंपेन को संभालने की जिम्मेदारी प्रशांत किशोर के पास आने की खबर आई है, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
अलग-अलग यूज़र अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूज़र ने तो यहां तक कहा है कि प्रशांत किशोर ममताजी को चुनाव न जितवा पाए तो हो सकता है कि उनकी बीजेपी से दोस्ती ही करवा दें!’
प्रशांत किशोर का अतीत देखें तो लगता है कि अगर वे ममता जी को जिता न पाए तो उनकी भाजपा से दोस्ती जरूर करवा देंगे https://t.co/Jo5jtUXZEH
— Shakuni Mama (@ShakuniUncle) June 6, 2019
Pk will be in a direct fight with the BJP in West Bengal. JDU, as of now is BJP’s ally in Bihar and at the centre. How will this clash of interests be reconciled? By @PrashantKishor leaving the JDU? https://t.co/As0LS62eHa
— Abhinandan Mishra (@mishra_abhi) June 6, 2019
From Modi to Nitish, from Rahul to Jagan to Amrinder, from Shiv Sena to now Mamata, @PrashantKishor should one day start his own Maha-gatbandhan school in the art of diverse political management!! ?
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) June 6, 2019