‘चारा चोर से भी बड़ा चोर प्रशांत किशोर’ -बिहार में पोस्टर से गरमाई राजनीति

bihar politics
bihar politics

बिहार की सियासत से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पोस्टर वॉर लगातार जारी, एक बार फिर पोस्टर से गरमाई बिहार की राजनीति, अब जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना में लगाए गए पोस्टर, इन पोस्टरों पर प्रशांत को शराब और जमीन घोटाले का बताया जा रहा है आरोपी, इससे पहले प्रशांत भी NDA नेताओं पर लगा चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप, इन पोस्टरों में प्रशांत किशोर पर जमीन घोटाले और शराब कारोबार से जुड़ाव जैसे लगाए गंभीर आरोप, एक पोस्टर में लिखा गया है- ‘चारा चोर से भी बड़ा चोर प्रशांत किशोर, जनता से चंदा के नाम पर ठगा पैसा, 32 करोड़ में खरीदी जमीन’. वहीं दूसरे पोस्टर में उन्हें ‘वितरक जन शराब’ नेता बताया गया है, वही सोशल मीडिया पर यह पोस्टर के वीडियो तेजी से हो रहे है वायरल, माना जा है कि आने वाले दिनों में विपक्ष इन पोस्टरों पर जमकर बयानबाजी कर सकता है जिससे प्रशांत किशोर की छवि पर असर दिखेगा, वही इन विवादित पोस्टर को लेकर अब तक प्रशांत किशोर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, पॉलिटॉक्स न्यूज़ नहीं करता इन वायरल पोस्टर की पुष्टि

screenshot 2025 09 29t170310.194
screenshot 2025 09 29t170310.194
screenshot 2025 09 29t170300.129
screenshot 2025 09 29t170300.129

 

Google search engine