Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़चुनावी साल में बदले प्रशांत बैरवा के सुर, सचिन पायलट की खुलकर...

चुनावी साल में बदले प्रशांत बैरवा के सुर, सचिन पायलट की खुलकर की तारीफ

Google search engineGoogle search engine

टोंक के निवाई से विधायक प्रशांत बैरवा ने की सचिन पायलट की खुलकर तारीफ, जयपुर के जवाहर कला केंद्र में बाबा साहब के जीवन पर बनी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी के आयोजन में पहुंचे प्रशांत बैरवा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- सचिन पायलट है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पायलट लंबे समय तक रहे है प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी, सांसद भी रहे, उनमें वो तमाम खूबियां हैं, जो होनी चाहिए एक अच्छे नेता में, खुद राहुल गांधी ने भी कहा है कि वो हैं पार्टी के एसेट, सौ फीसदी वो है पार्टी की एसेट और रहेंगे भी, हमारा काम है काम करना, बाकि फल देगी पार्टी, भगवान देगा, हमको नहीं हटना है पीछे, पार्टी में हर आदमी की है जरूरत, सचिन पायलट की जरूरत है तो प्रशांत बैरवा की भी है जरूरत, कोई मोहन लाल है तो उसकी भी है जरूरत, सबका अपना-अपना है किरदार और सब कर रहे हैं अपनी-अपनी ड्यूटियां, राजनीती करना है सबसे कठिन काम, सबको खुश रखना है सबसे कठिन काम, मैं समझता हूं कि जो भी घटनाक्रम हुआ, उसका जल्द ही हो जाएगा समाधान, थोड़ा धैर्य की है जरूरत, बता दें गत विधानसभा चुनाव 2018 के समय प्रशांत बैरवा माने जाते थे पायलट गुट के, लेकिन सियासी संकट के समय बैरवा पाला बदलकर गहलोत गुट में हो गए थे शामिल

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img