प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए विकास चौधरी का बयान बना चर्चा का विषय, बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ मंच शेयर करके किशनगढ़ से कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने दिया भाषण, कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने अपने भाषण में मैडम राजे की जमकर की तारीफ, कहा- मैंने पार्टी व विचारधारा बदली, लेकिन संस्कार अभी भी वसुंधरा राजे व सांवरलाल चौधरी के ही दिए हुए है, वसुंधरा राजे को लेकर विकास चौधरी ने कहा- मुझे काफी लोगों ने कहा अब तो पार्टी चेंज हो गयी, मैंने कहा हो गयी, विचार चेंज हो गया, मैंने कहा हो गया, मैंने कहा पर वसुंधरा जी और सावन लाल जाट द्वारा दिए हुए संस्कार चेंज नहीं हुए, वो संस्कार आजीवन चलेंगे, मुझे याद है 2018 में मुझ जैसे नौजवान को वसुंधरा जी ने टिकेट दिया, भले ही मैं आज कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीता हूँ लेकिन ये 6.25 फुट लंबी किसी ने नींव रखी है तो वसुंधरा राजे ने रखी है, साथियों वसुंधरा राजे ने रखी है, वही अब कांग्रेस के हलकों में चल रही विकास चौधरी के बयान की चर्चा



























