राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा आज ओम बिरला का प्रचार करने पहुँचे कोटा संसदीय क्षेत्र में, इस दौरान मंत्री मीणा ने इटावा-पीपल्दा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा- प्रहलाद गुंजल थे हमारी पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता, वे शांति धारीवाल के चक्कर में आ गए, लेकिन क्यों चले गए यह मेरी समझ से है बाहर, वह क्यों गए? अब मैं इस बात में भी नहीं जाना चाहता हूं, इसके साथ ही मंत्री मीणा ने कहा- पेपर लीक के आरोपी भले ही पूर्व मंत्री या एमएलए हों, सबको भेजेंगे जेल, मैंने पेपर लीक के मामले में पूरे 5 साल किया आंदोलन, इस आंदोलन में टूट गई मेरी गर्दन भी, जिन दोषियों ने पेपर लीक से युवाओं का भविष्य किया है खराब, उन सभी को चुनाव के बाद डाला जाएगा डाला जाएगा, चाहे वो इंस्पेक्टर, मास्टर, आरपीएससी सदस्य, बड़ा नेता या पूर्व मंत्री हो, हम सभी को डालेंगे जेल में