‘ममता हो गई हैं पागल, ज्यादा से ज्यादा बच्चे करो पैदा’ जैसे बयान देकर फिर सुर्खियों में सांसद प्रज्ञा ठाकुर

किसान आंदोलन में किसान नहीं देश विरोधी शामिल हैं. आंदोलनकारियों में वामपंथी और कांग्रेस के लोग शामिल हैं, क्षत्रियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता तो राष्ट्र की रक्षा कौन करेगा, इसलिए क्षत्रिय ज्यादा बच्चे पैदा करें और उन्हें सैनिक बनाएं- प्रज्ञा ठाकुर

Aec25244 2a90 46c2 89e4 Ff7908e421f1
Aec25244 2a90 46c2 89e4 Ff7908e421f1

Politalks.News/MP/Pragya Thakur. सांसद प्रज्ञा ठाकुर कोई बयान दें और विवादों में न आएं यह शायद मुमकिन नहीं हैं. कुछ महीनों के अंतराल के बाद अब प्रज्ञा ठाकुर ने एक के बाद एक तीन विवादित बयान दिए हैं. प्रज्ञा ठाकुर ने सीहोर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि क्षत्रियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता तो राष्ट्र की रक्षा कौन करेगा. इसलिए क्षत्रिय ज्यादा बच्चे पैदा करें और उन्हें सैनिक बनाएं. वहीं बंगाल में बीजेपी और ममता सरकार के बीच चल रही खींचतान को लेकर प्रज्ञा ने ममता बनर्जी को पागल तक कह दिया. यहीं नहीं दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रज्ञा ने बयान दिया कि किसान आंदोलन में किसान नहीं देश विरोधी शामिल हैं.

दरअसल, बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादों से पुराना नाता रहा है. शनिवार को सीहोर में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून उन लोगों पर लागू होना चाहिए जो देश के विरोध में है. राष्ट्रहित की रक्षा के लिए ही क्षत्रियों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिएं. गौरतलब है कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर पहले भी नाथूराम गोडसे और शहीद हेमन्त करकरे पर बयान देकर विवादों में आ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन से बढ़ी खट्टर सरकार की मुश्किलें, चौटाला की राजनाथ से मुलाकात के बाद गर्माई सियायत

मीडिया से चर्चा के दौरान सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने समाज की पुरानी वर्ण व्यवस्था का समर्थन किया और कहा कि अगर किसी जाति के व्यक्ति को उसकी जाति के नाम से संबोधित किया जाए तो उसमें बुरा मानने वाली बात नहीं. मीडिया से चर्चा के दौरान सांसद ठाकुर ने कहा कि देश में आरक्षण आर्थिक हालात पर आधारित हो. जो वास्तव में गरीब हैं उन्हें आरक्षण मिलना ही चाहिए.

वहीं पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले को लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ममता बनर्जी पागल हो गई हैं, वे तिलमिला गई हैं. उन्हें समझ आ गया है कि बंगाल में हिंदू शासन आएगा. भाजपा बंगाल को कभी देश से अलग नहीं होने देगी. बंगाल अखंड भारत का ही हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: संवेदनहीन सरकार के चिकित्सा मंत्री में जरा भी संवेदनशीलता है तो पद से दें इस्तीफा- कोटा मामले में बोले राठौड़

इसके साथ ही केन्द्र के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 18 दिनों से जारी किसान आंदोलन को लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि किसान आंदोलन में किसान नहीं देश विरोधी शामिल हैं. आंदोलनकारियों में वामपंथी और कांग्रेस के लोग शामिल हैं. मेरा कहना है कि जो लोग इस आंदोलन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं उन्हें जेल भेज देना चाहिए.

Google search engine