दिल्ली में एनडीए की कल हुई बैठक को लेकर अजित गट के NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने दिया बड़ा बयान, पटेल ने कहा- मैं और अजित पवार 38 राजनीतिक दलों के साथ एनडीए की बैठक में थे मौजूद, एनसीपी एनडीए का है अभिन्न अंग, भविष्य में NDA के साथ मिलकर एनसीपी करेगी काम, दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में पटेल ने कहा- हर किसी को अपने राजनीतिक दलों के अनुसार निर्णय लेने का है अधिकार, बेंगलुरु में बैठक करने वाले लोग जैसा चाहेंगे वैसा काम करेंगे और हम जैसा चाहेंगे वैसा काम करेंगे