राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने डिप्टी सीएम अजित पवार को लेकर दिया बड़ा बयान, प्रफुल्ल पटेल का मानना है कि महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार हैं लोकप्रिय नेता, इसलिए उन्हें आज नहीं तो कल मुख्यमंत्री बनने का जरूर मिलेगा मौका, नागपुर में बयान देते हुए प्रफुल्ल पटेल ने कहा- जो लोग काम करते हैं, उन्हें मौका मिलता ही है, अजित दादा को भी मिलेगा, बता दें अजित पवार की तारीफ कर उन्होंने यह तो साफ कर दिया कि वो भविष्य में पवार को मुख्यमंत्री बनता देखना चाहते हैं, दरअसल दरअसल, 24 जुलाई को कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया था कि अजित 10 अगस्त को एकनाथ शिंदे की जगह राज्य के मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे, उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के CM शिंदे और विधायकों की अयोग्यता पर 10 अगस्त तक आ सकता है फैसला, इसके बाद अजित को सीएम बनाया जाएगा