महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, अजित पवार खेमे के नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल की पोस्ट बनी चर्चा का विषय, सांसद प्रफुल्ल पटेल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ नए संसद भवन में खींची गई एक तस्वीर की शेयर, प्रफुल्ल पटेल ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए कहा- नए संसद भवन में गर्मजोशी से भरा दिन, राज्यसभा चैंबर भव्य है और माननीय शरद पवार साहब के साथ यह क्षण साझा करना इसे और भी बनाता है विशेष, और अब कैफेटेरिया में दोस्तों के साथ बैठकर नाश्ता, वास्तव में एक यादगार दिन, अब प्रफुल्ल पटेल के बयान के महाराष्ट्र की राजनीति में निकाले जा रहे है मायने