Breaking News: गहलोत सरकार की विद्या संबल योजना हुई स्थगित, इस योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के शिक्षकों को रिक्त पदों पर लगाए जाने की प्रक्रिया आगामी आदेश तक स्थगित, वहीं सरकार द्वारा योजना स्थगित करने पर बीजेपी ने खोला मोर्चा, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ इस उठाए सवाल, राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा- ‘वनरक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के बाद अब विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों की भर्ती का स्थागित होना प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ है धोखा, शुरूआत से ही विरोध का सामना कर रही यह भर्ती प्रक्रिया अगर स्थायी रूप से होती तो शायद युवाओं के साथ नहीं होता ऐसा छल, कांग्रेस सरकार द्वारा पहले नौकरियां निकालना और फिर उन्हें रद्द किया जाना भर्ती प्रक्रियाओं में एक नई परिपाटी की शुरुआत करने जैसा है, भर्ती के नाम पर अपने को ठगा महसूस करने वाला युवा फंसता जा रहा है आज बेरोजगारी के दलदल में, वक्त आने पर यही युवा कांग्रेस को देगा इसका माकूल जवाब’



























