मदन दिलावर हुए लापता! राजस्थान के सभी मां-बाप मंत्री जी की कर रहे तलाश! देखें पूरी खबर

madan dilawar
madan dilawar

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर हुए लापता! जयपुर में ‘शिक्षा मंत्री लापता’ के लगे पोस्टर, अमायरा केस में न्याय न मिलने से जनता में एक बार फिर बड़ा आक्रोश, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आज जयपुर शहर की प्रमुख जगहों पर ‘शिक्षा मंत्री लापता’ के लगाए पोस्टर, इसके साथ ही सरकार को 72 घंटे के अंदर नीरजा मोदी स्कूल पर कार्रवाई करने का दिया अल्टीमेटम, जयपुर की प्रमुख चौराहों और सरकारी दफ्तरों के पास ‘शिक्षा मंत्री लापता’ के लगाए गए पोस्टर, यह विरोध प्रदर्शन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 9 वर्षीय अमायरा के मामले में न्याय न मिलने पर किया, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नारायण सिंह सर्किल से लेकर अल्बर्ट हॉल, ओटीएस चौराहा और शिक्षा संकुल जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए पोस्टर, पोस्टर में लिखा है कि लापता शिक्षा मंत्री! राजस्थान के सभी माँ-बाप मंत्री जी की तलाश कर रहे है, एक प्राइवेट स्कूल में छोटी सी बच्ची ने अपनी जान दे दी, और मदन दिलावर जी कुछ करने के बजाय भाग खड़े हुए, सुनने में आया है कि स्कूल ने इनके विभाग को अंदर ही नहीं घुसने दिया…#JusticeForAmaira अब सोशल मीडिया पर इसका फोटो जरूर वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल

screenshot 2025 12 09t143930.867
screenshot 2025 12 09t143930.867
screenshot 2025 12 09t145400.449
screenshot 2025 12 09t145400.449
Google search engine