बिहार में तेज हुआ पोस्टर वॉर तो राबड़ी ने नीतीश से पूछे चार सवाल

पूरी खबर के लिए देखें वीडियो

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. बिहार में विधानसभा चुनाव के अभी कुछ महीने शेष हैं लेकिन पोस्टर वॉर (Poster War in Bihar) अभी से तेज हो गया है. राजद और जदयू की पोस्टर वॉर तो काफी समय पहले से शुरु थी लेकिन अब कांग्रेस ने भी इस दंगल में उतर तड़का लगाने का काम किया है. प्रदेश की राजधानी पटना की करीब करीब हर गली हर सड़क पर इन पार्टियों के पोस्टर जनता को रिझाते नजर आ रहे हैं. वहीं पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चार सवालों के जवाब पूछे हैं.

Google search engine

Leave a Reply