भाजपा नेत्री और नामी रेसलर बबीता फोगाट ने प्रियंका गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान, आज टोंक के मालपुरा में भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली में पहुंची नामी रेसलर बबीता फोगाट ने प्रियंका गांधी पर की टिप्पणी, कहा- जब मैं हरियाणा से जाती हूं यूपी तो मुझे रोड पर ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के पोस्टर हर जगह आते हैं लगे नजर, आज राजस्थान आई हूं तो मुझे वो पोस्टर नहीं आए कहीं नजर, बबीता फोगाट ने कहा- मुझे लगता है कि यह पोस्टर वाली नेता यूपी से राजस्थान आते-आते कहीं लड़का तो नहीं बन गई हैं, बबीता फोगाट में आगे कहा- राजस्थान में बलात्कार कर जिंदा आग में झोंकने वाली एक बेटी का जघन्य हत्याकांड आया था सामने, उस पोस्टर गर्ल के पास उस पीड़ित परिवार से मिलने का नहीं है समय, मुझे लगता है, वह लड़की राजस्थान में लड़का बन गई है, राजनीति में जनता का दर्द महसूस करना ही सेवा है