hryntt
hryntt

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बीते दिन 67 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, इस सूची में तीन मौजूदा मंत्रियों सहित आठ विधायकों का कटा टिकट, नौ मंत्रियों को मिला दोबारा चुनाव लड़ने का मौका, इसके साथ ही 27 नए चेहरों को मिला टिकट जिसमें आठ महिलाएं हैं शामिल, जजपा से भाजपा में आए तीन विधायकों व दो नेताओं को भी मिला है टिकट, दो पूर्व सांसदों व एक राज्यसभा सांसद को भी उतारा है मैदान में, भाजपा ने दो बार से हारे उम्मीदवारों को भी नहीं दिया है टिकट, इन तीन मंत्रियों सहित आठ विधायकों कटा टिकट, रनिया से ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला, बवानीखेड़ा से मंत्री विशंभर वाल्मीकि, सोहाना से खेल मंत्री संजय सिंह, पलवल से विधायक दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, अटेली से सीताराम यादव, पिहोवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह और रतिया से लक्ष्मण नापा को नहीं दिया टिकट, इन आठ महिलाओं को दिया गया टिकट, अंबाला से शक्तिरानी शर्मा, मुलाना से संतोष सरवन, कलायत से कमलेश ढांडा, रतिया से सुनीता दुग्गल, तोशाम से श्रुति चौधरी, गढ़ी सांपला-किलोई से मंजू हुड्डा, कलानौर से रेनु डाबला, अटेली से आरती सिंह राव को दिया टिकट

 

यह भी पढ़े: बीजेपी के इन 7 नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा, सभी कांग्रेस में होंगे शामिल! देखें किसने छोड़ी पार्टी

Leave a Reply