पंजाब की सभी सीटों के मतदान शुरू, चन्नी ने शिव मंदिर में की पूजा तो मान ने गुरुद्वारे में लगाई अरदास

सभी 117 सीटों के लिए मतदान शुरू, सुबह 8 से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक के जारी रहेगा, मतदान शुरू होने से पहले जहां पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की तो पंजाब में आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धन में अरदास के लिए पहुंचे

img 20220220 083955
img 20220220 083955

Politalks.News/PunjabElection. पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के चुनाव की सभी 117 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह 8 से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक के जारी रहेगा. मतदान शुरू होने से पहले जहां पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की तो पंजाब में आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धन में अरदास के लिए पहुंचे. इस मौके पर भगवंत मान ने कहा- कि, ‘ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है, अपनी मर्जी से वोट करें.’ वहीं आज 8 बजे पहले से ही पंजाब के कई बूथों पर लम्बी लम्बी लाइनों में मतदाता खड़े देखे गए, जिससे समझ आता है कि मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जागरुकता है.

117 सीटों पर 1304 उम्मीदवार मैदान में
आपको बता दें, पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों पर एक ही चरण में आज मतदान हो रहा है. (Polling for 117 seats of Punjab Assembly). 117 सीटों के लिए इस बार कुल 1 हजार 304 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 175 उम्मीदवार लुधियाना की 14 सीटों पर लड़ रहे हैं. अमृतसर की 11 सीटों पर 117 और पटियाला की आठ सीटों पर 103 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

2,14,99,804 मतदाता तय करेंगे पंजाब का भविष्य
भारत के चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में 2,14,99,804 मतदाता हैं जो 1 हजार 304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 1304 उम्मीदवारों में से 93 महिलाएं हैं, जबकि दो ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं.

24689 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग जारी
पंजाब के 23 जिलों के 117 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को 24,689 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग ने COVID-19 महामारी को देखते हुए बूथों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) एस करुणा राजू ने कहा कि, ‘मतदान केंद्रों पर भीड़ को कम करने के लिए एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या मौजूदा 1400 से घटाकर 1200 कर दी गई है. पंजाब सीईओ की 45,316 बैलेट यूनिट्स (बीयू), 34,942 कंट्रोलिंग यूनिट्स (सीयू) और 37,576 वीवीपीएटी मशीनों के अलावा 10,500 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 21,100 वीवीपैट भी मध्य प्रदेश से पंजाब लाए जा रहे हैं.

Leave a Reply