राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक अमीन कागजी द्वारा दिए गए ‘बेचारी मैडम’ वाले बयान पर गरमाई प्रदेश की सियासत, कांग्रेस नेता के बयान पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया तीखा प्रहार, दीया कुमारी ने कागजी के बयान पर कहा- कांग्रेस की सोच है महिला को कोई पद नहीं देने वाली, कांग्रेस की मानसिकता है महिला विरोधी, महिला के वित्त मंत्री बनाने से परेशान है कांग्रेस, नारी होती है शक्तिस्वरूपा, ना की बेचारी, डबल इंजन में दोनों तरफ़ वित्त मंत्री है महिला ही, केंद्र-राज्य में महिला का वित्त मंत्री होना महिला सशक्तिकरण की ओर कदम, कांग्रेस नेता का बयान है महिला विरोधी, कांग्रेस है सनातन विरोधी भी, पहले भी इन लोगों ने सनातन और हिन्दुओं के खिलाफ दिए थे बयान, बता दें कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने सदन में कहा था- बजट को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट दिया, 5-5 करोड़ के प्रावधान कर दिए, बेचारी मैडम को पौने तीन घंटे रहना पड़ा खड़ा