राहत शिविर पर गरमाई सियासत, सांसद बेनीवाल ने जलदाय मंत्री को लिया आड़े हाथ

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, RLP प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर विरोध कर रहे विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को मिला नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का साथ, मकराना की चौपट सफाई व्यवस्था से दुःखी होकर विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने गंदे पानी में बैठकर जताया था रोष, वही इसे लेकर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने विधायक के धरना प्रदर्शन को बताया था नौटंकी, अब इस मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, सांसद बेनीवाल ने कहा- एक तरफ राजस्थान सरकार शहरी सेवा अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ शहरों में चरमराई हुई सफाई व्यवस्था, व्याप्त गंदगी और जल निकासी का समुचित प्रबंधन नहीं होना सरकार की नीति और नियत पर सवालिया निशान है, नागौर संसदीय क्षेत्र के मकराना शहर में स्थानीय विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने हाल ही में ऐसे एक शिविर के दौरान पानी में बैठकर शासन -प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया करते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग रखी, लेकिन प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने विधायक जी के इस प्रदर्शन को बचपना हरकत कहकर मकराना की जनता का अपमान किया, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- बेहतर यह होता जलदाय मंत्री जल भराव की समस्या का समाधान करवाते लेकिन केवल फोटो खिंचवाने के उद्देश्य से गए मंत्री जी जब विधायक द्वारा अवगत करवाई गई समस्या का समाधान नहीं करवा पाए तो फिर यह कैसे राहत शिविर है ?

Google search engine