‘…तो शायद मैं इस्तीफा दे भी दूँ…’- अमित शाह का खरगे को जवाब

amit shah on mallikarjun kharge
amit shah on mallikarjun kharge

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर गरमाई देश की राजनीति, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी से मांग करते हुए अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की, खरगे के इस बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने किया पलटवार, शाह ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा- खरगे जी मेरा इस्तीफा मांग रहे है, इनको आनंद होता है तो शायद मैं दे भी दूँ, मगर इससे इनकी समस्या का अंत नहीं है, अभी 15 साल तक कम से कम उनको वही बैठना है जहा वह बैठे है, खरगे साहब मेरे इस्तीफे से आपकी दाल नहीं गलने वाली, अमित शाह ने कहा- जब लोकसभा और राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष होते हैं तो दलों, वक्ताओं का नजरिया अलग-अलग होता है, लेकिन एक बात समान होती है कि बात तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए, कल से कांग्रेस ने जिस प्रकार तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर रखने का प्रयास किया है वो निंदनीय है, मैं इसकी करता हूं निंदा

Leave a Reply