राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अचानक असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मिलने पहुंची मेवाड़, मैडम राजे ने कटारिया से करीब 40 मिनट तक की बातचीत, इसके बाद वे अपनी गाड़ी से लौट गईं वापस, अब इस मुलाकात के निकाले जा रहे है सियासी मायने, वही दोनों दिग्गजों के बीच हुई यह मुलाकात के बारे में किसी को कुछ नहीं पता था, यह मुलाकात थी पूरी तरह से गोपनीय, वही 2 दिन पहले गुलाबचंद कटारिया ने अमित शाह से दिल्ली में की थी मुलाक़ात, सियासी पंडितों का कहना है कि अमित शाह ने कटारिया के जरिए मैडम राजे तक पहुंचाया है बड़ा मैसेज, अब राजस्थान की राजनीति में और भाजपा के अंदर सभी के मन में उठ रहे है सवाल कि मैडम राजे ने अचानक गुलाबचंद कटारिया से क्या की होगी बात?