राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता अशोक गहलोत को दिया करारा जवाब, पूर्व सीएम अशोक गहलोत लगातार भाजपा पर है हमलावर, एक बार फिर अशोक गहलोत ने संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी प्रकरण को लेकर बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखवत पर साधा निशाना, वही अब गज्जू बना ने गहलोत के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा- मुझे बदनाम करने से तुम्हारा काम बनता है, तो चलो एक अहसान और सही”…अशोक गहलोत जी अपने पुत्र का राजनीतिक करियर बनाने के लिए संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी प्रकरण में मेरा नाम घसीटकर मुझे कलंकित करने के प्रयास में बुरी तरह असफल रहे हैं, माननीय उच्च न्यायालय ने भी मुझे दोषमुक्त माना है, गहलोत जी स्वयं भली-भांति जानते थे कि मैं निर्दोष हूँ, मेरा एकमात्र ‘दोष’ यह है कि मेरे परिश्रम और जोधपुरवासियों के मुझसे अपार स्नेह से न केवल उनके पुत्र, बल्कि स्वयं उनकी राजनीति पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है, बीजेपी नेता ने आगे कहा- मैं अशोक गहलोत जी से आग्रह करता हूँ कि वे संजीवनी प्रकरण के पीड़ितों की वेदना का उपयोग अपने राजनीतिक स्वार्थ और पुत्र की देवतुल्य जनता द्वारा रचित पराजय की खीझ निकालने के लिए न करें, इसके बजाय यदि वे सरकार का मुखिया रहते हुए मुझे फँसाने के बजाए ईमानदारी से पीड़ितों को राहत पहुँचाने का प्रयास करते, तो पीड़ितों का कुछ भला अवश्य हो सकता था, भाजपा की प्रचंड विजय के चलते अपने ही दल में अप्रासंगिक हो जाने के कारण यदि मेरे नाम की माला जलाने से आपका अपनी पार्टी में कुछ भला हो जाए, तो इसे भी मैं अपना उन पर एक और अहसान ही मानूँगा, बता दें कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा था कि शेखावत को संजीवनी घोटाले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मानहानि का केस वापस लेना चाहिए और बातचीत के लिए आगे आना चाहिए