Politalks.News/Punjab. पाकिस्तानी महिला पत्रकार और कैप्टन अमरिंदर सिंह के रिश्तों और ISI संबंधों की जांच करवाने की तैयारी में चन्नी सरकार ने ‘सियासी गदर’ को दावत दे दी है. पाकिस्तानी पत्रकार आरूसा आलम संग दोस्ती को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार कांग्रेस में कभी उनके साथी रहे और नए-नए विरोधी बने नेताओं के निशाने पर हैं. पाकिस्तानी पत्रकार आरूसा के कथित ISI लिंक को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे कैप्टन ने जोरदार पलटवार किया है और विरोधियों के साथ ताबड़तोड़ फोटो बम फोड़े हैं. पाकिस्तानी पत्रकार आरूसा आलम से दोस्ती पर जारी विवाद के बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें जारी कीं. इनमें आरूसा देश के शीर्ष राजनेताओं और फिल्मी हस्तियों के साथ नजर आ रही हैं. इधर, आरूसा ने भी पूरे मामले में चुप्पी तोड़ी है और कैप्टन पर वार करने वाले नेताओं को अपना घर संभालने की बात कही है साथ ही अब दोबारा इंडिया नहीं आने का ऐलान भी कर दिया है. आपको बता दें कि अरूसा आलम पाकिस्तानी डिफेंस जर्नलिस्ट हैं और कैप्टन की करीबी दोस्त रही हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम रहते हुए अरूसा आलम कई सालों तक पंजाब में रही हैं.
वीजा पाबंदियां नहीं होती तो फिर आरूसा को बुलाते इंडिया- कैप्टन
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सवाल किया कि, ‘क्या तस्वीर में मौजूद हर व्यक्ति के पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध हैं?’ कैप्टन ने दावा किया कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच वीजा पाबंदियां नहीं होतीं तो वह आरूसा को एक बार फिर भारत आमंत्रित करते. आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस आरूसा से दोस्ती को लेकर अमरिंदर पर हमलावर है. कभी कैप्टन के सिपहसालार रहे पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने बीते हफ्ते कहा था कि, ‘राज्य सरकार आईएसआई से आरूसा के रिश्तों की पड़ताल करेगी’.
यह भी पढ़ें- सचिन को BJP में शामिल करने वाले वार पर अब पायलट करेंगे प्रहार, एमपी के उपचुनाव में फिर दिखेगा जलवा
कैप्टन ने शेयर कीं 14 तस्वीरें
सोमवार को कैप्टन अमरिंदर ने अपने फेसबुक पेज पर आरूसा आलम की 14 तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्हें सोनिया गांधी, सुषमा स्वराज, मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह, अश्विनी कुमार, यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, महेश भट्ट, श्याम सरन और पूर्व सेना अधिकारी जगजीत सिंह अरोड़ा सहित अन्य के साथ देखा जा सकता है.
क्या इन सबका भी ISI से है संबंध- कैप्टन
कैप्टन अमरिंदर ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, ‘मैं विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के साथ आरूसा आलम की कई फोटो शेयर कर रहा हूं. मुझे लगता है कि वह सारे भी ISI के कॉटैक्ट्स ( एजेंट) हैं. ऐसा कहने वालों को बोलने से पहले सोचना चाहिए. दुर्भाग्य से भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. नहीं तो मैं उन्हें फिर से आमंत्रित करता. संयोग से मैं मार्च में 80 होने जा रहा हूं और अगले साल आरूसी आलम 69 होने जा रही हैं.’
कैप्टन से सलाहकार भी साध चुके हैं निशाना
इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी की भी तस्वीर साझा की थी. कैप्टन के मीडिया सलाहकार ने अरूसा आलम के साथ सोनिया गांधी की एक तस्वीर साझा की थी. इसमें कैप्शन के साथ पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस पार्टी को टैग किया है. साथ ही लिखा है- ‘बस ऐसे ही’. बता दें कि बीते रोज सुखजिंदर सिंह रंधावा कैप्टन पर काफी हमलावर नजर आए थे. उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह और अरूसा आलम की दोस्ती को आईएसआई का लिंक तक करार दिया. रंधावा ने कहा था कि, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह जब पंजाब के सीएम थे, तो तब उनको कभी पंजाब में कोई खतरा नहीं दिखा. अब उन्हें ऐसा क्यों लग रहा है? कहीं इसके पीछे उनकी दोस्त अरूसा आलम तो नहीं?’
यह भी पढ़े: प्रियंका की सक्रियता ने सभी को चौंकाया! महिलाओं को टिकट तो अब छात्राओं को स्मार्ट फोन का वादा
आरूसा आलम ने तोड़ी चुप्पी- अब दोबारा नहीं आएंगी इंडिया
इधर कैप्टन और कांग्रेस नेताओं के बीच जारी वार पलटवार के बीच अरूसा आलम ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि, ‘वह कांग्रेस नेताओं के बयान सुनकर बेहद दुखी हैं. अरूसा आलम ने यह भी कहा है कि अब वह दोबारा इंडिया वापस कभी नहीं आएंगी’. आलम ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे विश्वास नहीं होता कि वो इतने नीचे गिर सकते हैं. सुखजिंदर सिंह रंधावा, नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू बहुत बड़े घाघ हैं. कैप्टन को नीचा दिखाने के लिए वो मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं उनसे पूछा चाहती हूं कि क्या वो इतने दिवालिया हो गए हैं कि उन्हें अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए मेरा नाम इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ रही है.’
कौन हैं आरूसा आलम
अरूसा आलम पाकिस्तान की डिफेंस जर्नलिस्ट हैं. अरूसा, पाकिस्तान में ‘रानी जनरल’ के नाम से मशहूर अकलीन अख्तर की बेटी हैं. दावा किया जाता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से अरूसा आलम की पहली मुलाकात 2004 में पाकिस्तान दौरे के समय हुई थी. जिसके बाद अरूसा आलम ने कई बार भारत का दौरा किया है. उन्हें अमरिंदर सिंह के साथ भी देखा गया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद और अरूसा आलम घर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे. आईएसआई चीफ की करतूत देख उनकी बीवी इतना गुस्सा हो गईं कि उन्होंने गोली चला दी थी. इस घटना को दबाने का प्रयास किया गया लेकिन मीडिया में आ गया.