लोकसभा चुनाव का रण, राजस्थान की नागौर सीट पर मुकाबला हुआ रोचक, इस सीट पर RLP और इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल और बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा है आमने-सामने, हनुमान बेनीवाल लगातार ज्योति मिर्धा पर लगा रहे है बड़े आरोप, अब ज्योति मिर्धा का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, वीडियो में ज्योति मिर्धा ने कहा- बेनीवाल उन पर आरोप लगाते हैं कि संसद में ज्योति मिर्धा की उपस्थिति रही है काफी कम, लेकिन मैंने लोकसभा में ऐसा कोई मौका नहीं चूका था कि आपका काम नहीं करवाया जा सके, ज्योति मिर्धा ने आगे कहा- मैं आज बोल रही हूं मंच से कि अगर लोकसभा में मेरी उपस्थिति हनुमान बेनीवाल से कम है तो मैं मुंडवा लूंगी सिर, वहीं अगर आपकी मेरे से कम उपस्थिति मिली तो आप दाढ़ी-मूंछ मुंडवा लेना