politalks.news
'फ्री रेवड़ी पॉलिटिक्स' पर छिड़ी सियासी बहस, केंद्र करे तो सशक्तिकरण और विपक्ष करे तो बात गलत | PoliTalks News
'सशक्तिकरण’ और ‘रेवड़ी कल्चर’ में सचमुच बहुत बारीक फर्क है और इसे राजनीति के नजरिए से देख कर परिभाषित करना हमेशा जोखिम भरा काम होगा, जिसमें गलती की गुंजाइश रहेगी, 'अतार्किक और रेवड़ी' दोनों को परिभाषित करना कठिन है, कोई चुनावी वादा किसी के लिए रेवड़ी हो सकता है, लेकिन वह किसी को जरूरी राजनीतिक मुद्दा भी महसूस हो सकता है