सरदारशहर उपचुनाव के लिए तेज हुआ सियासी धमासान, 12 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 14 नामांकन

img 20221118 075211
img 20221118 075211

चुरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव बड़ा हुआ सियासी घमासान, उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 12 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 14 नामांकन पत्र, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने का कार्य हो गया था प्रारम्भ, वहीं कल यानी 17 नवंबर नामांकन की आखिरी तिथि तक 12 उम्मीदवारों ने कुल 14 आवेदन किए हैं दाखिल, 18 नवंबर को सुबह 11 बजे पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में की जाएगी इन नामांकन पत्रों की जांच, 21 नवंबर दोपहर 3 बजे तक लिए जा सकेंगे नाम वापस, इसके बाद तस्वीर साफ होगी कि चुनावी मैदान में कितने उम्मीदवार रह गए हैं शेष, वहीं 5 दिसंबर को होगा मतदान जबकि मतगणना की करवाई जाएगी 8 दिसंबर को, नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को 9 अभ्यर्थियों ने अपने दाखिल किए अपने नाम निर्देशन पत्र, जिनमें परमाना राम ने इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी, अनिल कुमार शर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, लालचंद मूंड ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, सुभाष चंद्र ने निर्दलीय, उमेश साहू ने निर्दलीय, प्रेमसिंह ने निर्दलीय, राजेंद्र कुमार भांभू ने निर्दलीय, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित तथा विजयपाल सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दाखिल किए अपने नामांकन, जबकि इससे पहले विजय पाल सिंह ने निर्दलीय, अशोक कुमार ने भारतीय जनता पार्टी, सांवरमल प्रजापत ने निर्दलीय, सांवरमल मेघवाल ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) से दाखिल किया था अपना नामांकन पत्र, निर्दलीय विजयपाल और बीजेपी के अशोक कुमार ने दो-दो नामांकन पत्र किए हैं दाखिल

Google search engine