सांसद किरोडी लाल मीणा का धरना जारी, अशोक नगर थाने के बाहर चल रहा है सांसद मीणा का धरना, धरना स्थल पर पुलिस जाब्ता बढ़ाया गया, पुलिस ने समर्थकों की गाड़ियों को हटाया, साथ ही सांसद किरोड़ी मीणा कर रहे अफसरों से बात, सांसद मीणा का कहना है कि धरना स्थल से पुलिस ने सामान हटा दिया है, किरोड़ी मीणा ने ट्वीट कर कहा- अशोक नगर थाने में तीसरे दिन धरना स्थल पर पुलिस गिरफ़्तार करना चाहती है ,मुखिया जी की पुलिस जल जीवन मिशन की ठेकों में ₹20 हजार करोड़ के घपले की रिपोर्ट नहीं लिख रही, गहलोत जी कहते है कि हर शिकायत पर F I R दर्ज कहने का दावा करते है,फिर ये क्या है?