सुखदेव सिंह की हत्या में पुलिस की लापरवाही आ चुकी है सामने- वसुंधरा राजे

img 8446
img 8446

राजस्थान में सामाजिक नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर गर्माई सियासत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से की बात, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- जयपुर पुलिस कमिश्नर एवं ADG क्राइम से की बात, सुखदेव सिंह की हत्या में पुलिस की लापरवाही आ चुकी है सामने, यदि पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवा देती तो ये वीभत्स घटना नहीं होती, पुलिस को तत्काल आरोपियो को पकड़ना चाहिए, इसके साजिशकर्ता को भी डालना चाहिए सलाखों के पीछे, जिन पुलिस अधिकारियों की रही है लापरवाही, उन पर निश्चित रूप से हो कार्यवाही, पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच भी हो और सच्चाई लाई जाए सामने

Leave a Reply