राजस्थान में जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां, बीजेपी के पूर्व विधायक हीरालाल नागर के नेतृत्व में कुछ नेता व कार्यकर्ता राहुल गांधी से मिलकर देना चाह रहे थे ज्ञापन, ऐसे में राहुल को ज्ञापन देने के लिए जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ता दरा की तरफ जाने लगे तो रास्ते में ही रोक दिया पुलिस ने, इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता कनवास चौराहा पर बैठ गए धरने पर, इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए खदेड़ दिया बीजेपी कार्यकर्ताओं को, यही नहीं बाद में पुलिस ने पूर्व विधायक नागर सहित 50 कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार, वहीं लाठीचार्ज में पूर्व विधायक हीरालाल नागर समेत कई कार्यकर्ता और नेता हो गए घायल भी, राजस्थान प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित जन आक्रोश यात्रा के तहत सम्पूर्ण कर्जा माफ करने का वादा याद दिलाने के लिए किसान मोर्चा ने रखा था राहुल गांधी को ज्ञापन देने का कार्यक्रम, इसके लिए सैंकड़ो कार्यकर्ता कनवास चौराहे पर हुए थे एकत्रित