Breaking News: शराबबंदी को लेकर चर्चाओं में रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी एक बार फिर सुर्ख़ियों में, हम पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ ऐसा सुझाव दिया कि सियासी महकमे में शुरू हो गई है चर्चा, पत्रकारों से बात करते हुए मांझी ने कहा- ‘शराबंबदी की वजह से बिहार की जेलें हैं भरी हुई, इसपर करनी चाहिए समीक्षा, साथ ही एक क्वार्टर शराब पीने वालों को नहीं पकड़ना चाहिए, मैं शराबबंदी के पक्ष में हूं लेकिन शर्त है कि इसे सही तरीके से किया जाए लागू, अभी आलम ये है कि शराब पीने के आरोप में गरीब लोग जेल में बंद हैं और बड़े-बड़े तस्कर घूम रहे हैं आराम से, बिहार हो या गुजरात, सब जगह हैं एक जैसे हालात, पुलिस ब्रेथ एनेलाइजर से करती है लोगों की चेकिंग, जबकि ये मशीन भी बताती है कभी गलत’