राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज किसानों और युवाओं के मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, युवा कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने आज शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास ओटीएस की ओर किया कूच, इस दौरान शहीद स्मारक से निकलते ही कमिश्नरेट कार्यालय के आगे पुलिस ने बेरिकेट लगाकर रोका युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को, इस दौरान बेरिकेट तोड़ने पर पुलिस ने हल्का पुलिस बल प्रयोग करते हुए कार्यकताओं पर बरसाई लाठी, बैरिकेट पार करने पर की पानी की बौछार भी, सरकार बदलने के बाद प्रदेश में युवा कांग्रेस का था यह पहला बड़ा प्रदर्शन, इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित प्रदेश के नेता भी रहे मौजूद