प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर रहे रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड के जरिए जनता से अपने मन की बात, कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद भगत सिंह और लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, गांधी जयंती, छठ पर्व और खादी पर भी रखे अपने विचार, नाविका सागर परिक्रमा के दौरान समंदर में लगातार 8 महीने तक पतवार वाली नाव से 50 हजार किमी की यात्रा तय करने वाली भारतीय नेवी की दो बहादुर ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और रूपा के साहस और दृढ संकल्प को सराहा, दोनों से फोन पर की बात, तमिलनाडु के अशोक जगदीशन और प्रेम सेल्वाराज के नवाचारों को भी सराहा.



























