कर्नाटक विस चुनाव 2023ः पीएम मोदी का बेंगलुरु में आज भी रोड शो, बादामी-हावेरी में करेंगे चुनावी रैली को संबोधित

pm narendra modi in karnataka
pm narendra modi in karnataka

KarnatakaAssemblyElections. पीएम मोदी का बेंगलुरु में आज भी रोड शो, बादामी, हावेरी, शिवमोगा ग्रामीण और बेंगलुरु सेंट्रल में चुनावी रैली करेंगे, शनिवार को को भी पीएम मोदी ने बेंगलुरु में किया था 26 किलोमीटर लंबा रोड शो, शहर के 28 में से 19 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा पीएम मोदी का रोड शो, कर्नाटक में 10 मई को 224 सीटों पर होगा मतदान, वोटों की गिनती 13 मई को होगी, सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच लेकिन जेडीएस सहित अन्य दल बढ़ा सकते हैं दोनों प्रमुख पार्टियों की मुसीबत, आम आदमी पार्टी भी आजमा रही अपनी किस्मत, आप 213 और बसपा 137 सीटों पर लड़ रही चुनाव.

Google search engine