Politalks.News/UttarPradesh. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पिछले महीने मचा घमासान अब ‘शांत‘ है. इसी साल अप्रैल महीने में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद एक्टिव हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा की शानदार जीत दिलाकर भाजपा हाईकमान को भी ‘खुश‘ कर दिया है. अपने जन्मदिन पर ट्वीट की बाट जोह रहे मुख्यमंत्री योगी को इन चुनावों की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके ‘बधाई‘ भी दे दी थी. अब दिल्ली से लेकर लखनऊ तक भाजपा अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटा हुआ है.
इस खुशनुमा माहौल में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी वाराणसी को कई योजनाओं की ‘सौगात‘ देंगे, लेकिन प्रधानमंत्री के इस दौरे को 2022 के चुनावों का ‘शंखनाद‘ भी माना जा रहा है. पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर ‘सियासी मायने‘ भी निकाले जा रहे हैं. क्योंकि 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की जीत से 2024 में दिल्ली विजय का ‘द्वार‘ खुलेगा. यूपी में चुनावी ‘हलचल‘ तेज होती जा रही है. ऐसे में पीएम के दौरे के लिए मुख्यमंत्री योगी भी उत्साहित हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे और पीएम के सभी कार्यक्रम स्थलों पर खुद जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया, अब बार फिर मुख्यमंत्री योगी वाराणसी पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें: वैक्सीन की कमी को लेकर विपक्ष के आरोपों पर मंडाविया का पहला वार- निरर्थक बयान पैदा करते हैं घबराहट
पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ लंबे अरसे के बाद किसी सार्वजनिक स्थान पर एक साथ मौजूद रहेंगे. बता दें कि अयोध्या में पिछले वर्ष 5 अगस्त को श्री राम मंदिर के ‘शिलान्यास‘ के अवसर पर दोनों नेता एक साथ दिखाई दिए थे. अपने संसदीय दौरे के दौरान पीएम मोदी के करीबी और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा भी एक ‘मंच‘ पर साथ नजर आ सकते हैं. अब देखना होगा प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अपने करीबी एके शर्मा के लिए प्रदेश की जनता को क्या ‘संदेश‘ देते हैं. बता दें कि कुछ महीने पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पीएम मोदी ने एके शर्मा की वाराणसी में किए गए विकास कार्यों की ‘तारीफ‘ की थी.
आठ महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
बता दें, आठ महीने बाद करीब पांच घंटे अपने वाराणसी प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे से एक दिन पहले बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए कई ट्वीट करके उत्साह बढ़ा दिया. बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष‘ का उद्घाटन करेंगे, जो प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक प्रस्तुत करेगा. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘कल 15 जुलाई को मैं काशी में 1500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का उद्घाटन करने के लिए रहूंगा, ये कार्य काशी और पूर्वांचल के लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग‘ को आगे बढ़ाएंगे.’
यह भी पढ़ें- मोदी को मात देने के लिए पीके-पवार का मास्टर स्ट्रोक, राष्ट्रपति पद पर पैरवी के लिए गांधी परिवार से मिले किशोर
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘मुझे वाराणसी में एक कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष‘ का उद्घाटन करने में खुशी हो रही है. जापानी सहायता से बना यह अत्याधुनिक केंद्र वाराणसी को सम्मेलनों के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन बना देगा और इस प्रकार शहर में अधिक पर्यटकों और व्यापारियों को आकर्षित करेगा. आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री 30 नवंबर को देव दीपावली पर काशी आए थे.