राहुल को मिली सजा के बाद कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने PM मोदी पर मानहानि का केस करने का किया दावा, मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कल हुई थी दो साल की सजा, जिसके बाद उन्हें तुरंत मिल गयी गई थी जमानत,इस पर अब सभी विपक्षी दलों ने जताया है अपना विरोध, इस बीच कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने गुरुवार को किया एक ट्वीट, ट्वीट में रेणुका चौधरी ने PM मोदी पर मानहानि का केस करने की कही है बात, अपने बयान में चौधरी ने कहा- ‘इस क्लासलेस अहंकारी ने मुझे राज्यसभा में कहा था शूर्पणखा, मैं उसके खिलाफ मानहानि का करूंगी केस,अब देखेंगे कि अदालतें कितनी तेजी से लेंगी एक्शन’,रेणुका ने अपने ट्वीट में वीडियो क्लिप भी की है शेयर, बता दे 7 फरवरी 2018 में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर PM मोदी रख रहे थे अपना पक्ष, मोदी जब राज्यसभा में आधार स्कीम पर बोल रहे थे, तब रेणुका चौधरी काफी तेज आवाज में हंसने लगीं थी, इस बीच तत्कालीन सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें टोका, इस पर PM मोदी ने कहा था- ‘सभापति जी आपसे मेरी विनती है कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए, रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज मिला है’