पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक फाइनल में अयोग्य घोषित किये जाने पर बोले PM मोदी

modi
modi

पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहलवान विनेश फोगाट हुई अयोग्य घोषित, इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकट किया दुःख, एक्स पर पोस्ट कर कहा- विनेश आप हैं चैंपियनों में चैंपियन, आप हैं भारत का गौरव और प्रत्येक भारतीय के लिए हैं प्रेरणा, आज का झटका देता है दुख, काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं कर रहा हूँ अनुभव, साथ ही मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का हैं प्रतीक, चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से रहा है आपका स्वभाव, मजबूत होकर वापस आओ, हम सब हैं आपके पक्ष में

Google search engine