प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, जयपुर SMS अस्पताल अग्निकांड को लेकर राजनीति हुई तेज, इस हादसे पर विपक्ष प्रदेश की भजनलाल सरकार पर है हमलावर, SMS हादसे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल और सरकार पर साधा निशाना, मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा- सरकार की लापरवाही के कारण लोगों की मौत हुई, सरकार असंवेदनशील है, पूरी तरह से विफल हो चुकी है, कहीं आग लगने के कारण तो कहीं एक्सपायर्ड दवाइयों के कारण लोगों की हो रही है मौत, लेकिन सरकार ध्यान ही नहीं दे रही, हम देख रहे हैं कि पिछले 6-7 दिनों में कफ सिरप से लोगों की मौत हुई है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री उन्हें क्लीन चिट दे रहे हैं, अगर पर्ची से सरकार बनेगी तो यही हाल होगा, इसलिए प्रधानमंत्री को समय रहते इस पर्ची वाली सरकार को हटाना चाहिए



























