‘मानगढ़ धाम की गौरव गाथा’ में शामिल होने के लिए राजस्थान के बांसवाड़ा जिला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मानगढ़ धाम में भील स्वतंत्रता सेनानी श्री गोविंद गुरु को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बाकायदा धूणी पर पहुंचकर पूजन किया और आरती उतारी पीएम मोदी ने, इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल भी पीएम मोदी के साथ रहे मौजूद, यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी, आदिवासियों के प्रमुख तीर्थ स्थल मानगढ़ धाम में हो रहा है यह आयोजन, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के आदिवासी भी इसमें ले रहे हैं भाग, पीएम मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की भी कर सकते हैं घोषणा, 109 साल पहले मानगढ़ टेकरी पर अंग्रेजी फौज ने आदिवासी नेता और समाज सेवक गोविंद गुरु के 1500 समर्थकों को गोलियों से भून दिया था यहां, गोविंद गुरु से प्रेरित होकर आदिवासी समाज के लोगों ने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ चलाया जा था ‘भगत आंदोलन’