पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा – 40 टीएमसी विधायक संपर्क में

politalks news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में एक चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला किया है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘ममता बांटो और राज करो’ की नीति पर काम कर रही है. साथ ही पीएम ने कहा कि ममता दीदी की सियासी जमीन खिसक चुकी है. चुनावी नतीजों के दिन यानि 23 मई को टीएमसी विधायकों में भगदड़ मच जाएगी. पीएम मोदी ने यहां तक दावा किया कि टीएमसी के 40 विधायक तो अभी उनके साथ संपर्क में है.

आगे पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता दीदी ने घोषणा की है कि वो मुझे बंगाल की मिट्टी से बने रसगुल्ले खिलाएंगी. ये तो मेरा सौभाग्य है कि बंगाल की मिट्टी का रसगुल्ला मतलब, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की चरण रज. महापुरुषों के पैरों की धूल, वो माटी जिन पर उनके पैर पड़े, वो माटी जिन्होंने देश को बनाने वाले ऐसे महान व्यक्तित्वों को बनाया, मुझे अब उस माटी का प्रसाद मिलेगा तो मेरा जीवन धन्य हो जाएगा.

साथ ही पीएम मोदी बोले कि मैं आपको गंभीर बात बताना चाहता हूं और पूरे देश को बताना चाहता हूं. भारत की राजनीति में आज तक 4 प्रकार के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं. पहला है नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम और दमन पंथी और चौथा है- विकास पंथी. नामपंथी यानि जो सिर्फ अपने वंशवादी नेता का ही गुणगान करे. चाहे नेता में कोई योग्यता ना हो.

दूसरा वामपंथी यानि वो विचारधारा जो विदेशों में नकारी जा चुकी हैं उसको भारत पर थोपना चाहते है. तीसरे है दाम-दमन पंथी जो पैसे के दम पर सत्ता पान चाहते हैं और चौथा राजनीतिक कल्चर है विकास पंथी. इसका मतलब है देश का विकास, जन सामान्य का विकास. वो विकास पंथ जो बीजेपी की संस्कृति है, जिसके लिए बड़ा देश हो दल नहीं, देश का विकास ही उसके लिए सबसे उपर हो.

Google search engine

Leave a Reply