pm modi in japan in g7 meeting
pm modi in japan in g7 meeting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 की मीटिंग में शामिल होने के लिए जापान पहुंचे, शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं से मिले पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से की बातचीत, बाइडेन और सुनक से गले मिलकर गर्मजोशी से की भेंट, ब्रिटेन के पहले भारतवंशी और गैर-श्वेत प्रधानमंत्री हैं ऋषि सुनक, इस दौरान बाइडेन ने कहा- उन्हें लेना चाहिए पीएम मोदी का ऑटोग्राफ, बाइडेन और एल्बनीज ने मोदी को बताया अपने-अपने देश का लोकप्रिय व्यक्तित्व वाला नेता, जी-7 की बैठक में किया यूक्रेन समस्या का जिक्र, बोले पीएम मोदी-यूक्रेन समस्या का हल केवल बातचीत, भारत हमेशा से ही यह मानता आया है कि किसी भी तनाव और विवाद का मसला शांति से और बातचीत से किया जा सकता है हल, इससे पहले बीते दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेस्की से भी की मुलाकात, यह दोनों की पहली भेंट, रूस से संघर्ष समाधान खोजने की कोशिश करने की कही बात, पीएम मोदी ने हिरोशिमा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया.

Leave a Reply