पीएम मोदी और मोहन भागवत ने अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर किया ‘ध्वजारोहण’

ayodhya
ayodhya

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर के शिखर पर किया ध्वजारोहण, मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी-मोहन भागवत ने किया ध्वजारोहण, सुबह 11.50 बजे अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहरने लगी, इसके साथ ही राम मंदिर को पूर्ण हो गया, इस दौरान पीएम मोदी भाव विभोर हो गए, धर्मध्वजा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया, इससे पहले, राम मंदिर में PM मोदी ने मोहन भागवत के साथ पहली बार रामदरबार में पूजा और आरती की, रामलला के दर्शन किए,PM रामलला के लिए वस्त्र और चंवर लेकर पहुंचे थे, उन्होंने सप्त ऋषियों के भी दर्शन किए, भगवान शेषावतार लक्ष्मण की पूजा की और जलाशय भी देखा

Google search engine