Beniwal gave support to Halwan’s dharna: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुँचे. जहां पिछले काफी दिनों से चल रहे पहलवानों के धरने को अपना समर्थन दिया. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा की रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिस पदाधिकारी पर पहलवान आरोप लगा रहे है उसे भाजपा बचाने का प्रयास कर रही है .
हमारी कौम के इतिहास को देखें मोदी और शाह
सांसद हनुमान बेनीवाल ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा की प्रधानमंत्री और गृहमंत्री हमारी कौम से जीत नहीं पाएंगे. सांसद ने कहा हरियाणा के किसान वर्ग के बेटों और बेटियों ने देश के लिए सर्वाधिक मैडल जीते है. अब जब पहलवान आंदोलन कर रहे है तो उसे वर्ग विशेष से जोड़कर भाजपा ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है. किसानों के बच्चों की सफलता कुछ लोगों को पच नहीं रही है. सीमा पर देश की सुरक्षा की बात हो या अन्न उत्पादन की बात हो किसान कौम ही अग्रणी भूमिका में यह काम कर रही है इसलिए पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह को हमारी कौम का इतिहास पढ़ना चाहिए क्योंकि हम झुकना नहीं जानते और जिस तरह किसान आंदोलन में मोदी सरकार को झुकना पड़ा उसी तरह पहलवानों के आंदोलन में भी मोदी सरकार को झुकना पड़ेगा.
जरूरत पड़ी तो लोक सभा में रखूंगा मुद्दा
सांसद बेनीवाल ने कहा की आज मैं अकेला आया हुआ और सरकार ने समय रहते संज्ञान नहीं लिया तो दल बल के साथ जंतर मंतर आऊंगा और लोक सभा में भी मुद्दा उठाऊंगा. मैंने किसान आंदोलन की बात हो या जाटों के आरक्षण की पैरवी का मामला हो हमेशा प्रमुखता से लोक सभा में मामला उठाया है.
पीएम और गृह मंत्री को अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए
सांसद बेनीवाल ने कहा की छोटी छोटी बातों पर बयान देने वाले देश के गृहमंत्री को इस मामले में खामोश नहीं रहना चाहिए और पीएम मोदी को भी इस मामले में अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए.