पॉलिटॉक्स न्यूज. इस समय केवल दो बातों का ही जोर चल रहा है. पहला- कोरोना और दूसरा- लॉकडाउन. राजनीति और बहस भी इन्हीं दोनों मुद्दों पर हो रही है. अब सोशल मीडिया पर इन्हें लेकर कुछ न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. आज सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रानौत (Kangana Ranaut) टॉप ट्रेंडिंग में है. दरअसल कंगना अपनी बहन रंगोली के सपोर्ट में आ खड़ी हुई है.
रंगोली चंदेल ने हाल में अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि जो लोग डॉक्टरों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं उन्हें गोली मार देनी चाहिए. अब इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया. फराह अली खान और रीमा कागती ने रंगोली पर मुस्लिम समुदाय पर टार्गेट करने का आरोप जड़ शिकायत की जिसके चलते रंगोली का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया.
#RangoliChandel #KanganaRanaut #babitaphogat
"Twitter not the only place I can make myself heard", claims Rangoli Chandel. Then starts posting on Orkut. pic.twitter.com/5PvfPBB8Se
— Dhakkan Chronicle (@DhakkanC) April 18, 2020
अब कंगना ने अपना चित परिचित अंदाज दिखाते हुए सभी को आड़े हाथ लिया और सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए सभी बयानवीरों की क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि फराह अली खान और रीमा कागती ने जो दावा किया है, वह झूठा है. रंगोली ने अपने ट्वीट में कहीं भी मुस्लिमों को टारगेट नहीं किया. अगर कोई ये साबित करता है तो मैं और रंगोली सामने से आकर माफी मांगेंगे.
कंगना ने कहा कि हमारे देश में अगर कोई राष्ट्रवाद की बात करता है तो उसे अपराधी बना दिया जाता है. हमारे देश में सोशल मीडिया पर आकर अगर प्रधानमंत्री को कोई आतंकवादी कहता है या आरएसएस को कोई आतंकवादी संगठन कहता है तो उसके लिए कोई कुछ नहीं कहता लेकिन अगर डॉक्टर्स और पुलिस वालों पर अगर कोई हमला करता है, पत्थर फेंकता है और कोई उन्हें कुछ कहता है तो उस पर सवाल खड़े हो जाते हैं.
कंगना ने आगे कहा कि हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं मानते कि हर मुस्लिम आतंकवादी है. हर मुस्लिम पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर हमला नहीं करते. कंगना ने केंद्र सरकार से अपील भी कि ये जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जो यहां का पैसा खाकर हमारी ही कश्ती में छेद कर रहे हैं, ऐसे प्लेटफॉर्म्स का दाना-पानी बंद करना चाहिए और अपना खुद का कोई प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहिए.
‘मैं जायरा वसीम नहीं जो धमकियों से डरकर घर बैठ जाऊं’
कंगना ने पूर्व रेसलर और बीजेपी नेता बबीता फोगाट पर भी सपोर्ट किया. कंगना ने कहा कि जिस तरह बबीता को उनके कमेंट पर परेशान किया जा रहा है, भला बुरा बोला जा रहा है, मैं उनके साथ खड़ी हूं. उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा. बबीता ने अपने पिछले कमेंट में जमातियों पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘जाहिल जमाती’ कहकर संबोधित किया था.
कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है।
जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।#jahiljamati
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 15, 2020
उसके बाद उन्होंने कल एक वीडियो जारी कर कहा कि उन्हें कुछ लोग फोन करके धमकी दे रहे हैं और भला बुरा बोल रहे हैं लेकिन वो डरने वाली नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा. उनके ट्वीट के बाद कई लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया.
यदि आप बबीता फोगाट को सपोर्ट करते हैं तो उन तक यह बात जरूर पहुंचा दीजिए और उनको बोलिए ध्यान से कान खोल कर सुन लें। pic.twitter.com/gqec3lQwPE
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 17, 2020
अब कंगना के वीडियो जारी करने के बाद एक धड़ा बॉलीवुड क्वीन का समर्थन करने उतर आया है. वहीं दूसरा पक्ष इसे धार्मिकता से जोड़ रह है. सबसे पहले रंगोली के अकाउंट सस्पेंड होने के बाद फराह ने ट्विटर इंडिया का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि इस अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए धन्यवाद ट्विटर इंडिया. मैंने इसके खिलाफ शिकायत की थी क्योंकि इन्होंने एक विशिष्ट समुदाय को निशाना बनाया और उन्हें उदार मीडिया के साथ गोली मारने के लिए कहा और खुद की तुलना नाजियों से की. हालांकि बाद में उन्होंने एक पत्र लिखकर अपनी बातें कंगना को स्पष्ट की.
https://twitter.com/FarahKhanAli/status/1251456672456822786?s=20
शान राणा नाम के एक यूजर ने कंगना को दोयम दर्जे की व्यक्ति बताते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रवाद के नाम पर ट्वीटर अकाउंट पर जहरीले शब्दों का इस्तेमाल किया है.
Kangana Ranawat double standard person…..in the name of nationalism she was used poisonous words check out tweeter account #KanganaRanaut https://t.co/wAn4YBUDYN
— Shaan Rana (@ShaanRana18) April 18, 2020
वहीं एक यूजर ने रंगोली और कंगना का सपोर्ट करते हुए लिखा कि अजाज खान ने मोदी को गाली दी, ओवैसी भाइयों ने हिन्दुओं को धमकी दी, अरुंधति रोय एंटी नेशनल नारे उठाती हैं और कॉमेडियन ने हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाया लेकिन ट्विटर सस्पेंड कर दिया रंगोली का.
Ajaz khan abuses Modi
Owaisi brothers threaten hindus
Arundhati roy raises anti national
slogansComedians mock hindu religion
But twitter suspends #RangoliChandel account#isupportrangolichandel#KanganaRanaut @ShefVaidya pic.twitter.com/8J6o6yhIHy
— Vishwa Mallikarjun (@iamvishwa02) April 18, 2020
विजय सिंह ने कंगना को सच्चा राष्ट्रवादी और वास्तविक जीवन का सुपरस्टार बताते हुए कहा कि आपके पास देश के सामने सच कहने की ताकत है.
https://twitter.com/vijaystambh3/status/1251503274512904194?s=20
संजय दीक्षित नाम के एक यूजर ने कंगना को रानी लक्ष्मीबाई कहकर संबोधित किया.
That's like the Rani Laxmibai we know. Kangana takes on @Twitter over #RangoliChandel suspension –
In this country, you can call the PM a terrorist, can call the HM a terrorist, can call a patriotic organisation like RSS a terrorist, but cannot call a terrorist a terrorist! pic.twitter.com/MwppwOKwsr— Sanjay Dixit ಸಂಜಯ್ ದೀಕ್ಷಿತ್ संजय दीक्षित (@Sanjay_Dixit) April 18, 2020
वहीं अन्य यूजर अमित मिश्रा ने कहा कि उन्हें कंगना की सोच पर गर्व है और रंगोली ने जो सच था, वही कहा. साथ ही ट्वीटर से रंगोली का अकाउंट चालू करने की भी अपील की.
https://twitter.com/RealAmitMishr/status/1251508047173677058?s=20