मध्यप्रदेश के धार जिले को मिलने वाली है पीएम मित्र पार्क की सौगात, दो लाख से अधिक नौजवानों को मिलेंगे रोजगार के अवसर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज जिले के गंधवानी में केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के पीएम मित्र पार्क का किया शिलान्यास, पीएम मित्र पार्क की मंजूरी और भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय व प्रदेश सरकार के बीच हुए समझौते पर हस्ताक्षर, करीब 1563 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा ये पार्क, केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने देश के सात राज्यों में 4,445 करोड़ रुपए की लागत से अनुमोदित किए हैं सात पीएम मित्र पार्क, धार जिले का पार्क इन सात में से एक, पीएम मोदी के 5 एफ-विजन (फार्म टू, फाइवर टू, फैक्ट्री टू, फैशन टू और फाॅरेन टू) को साकार करने के लिए किया जा रहा इन पार्को को स्थापित, इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहे मौजूद, उन्होंने पीएम मित्र पार्क के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का जताया आभार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सीएम चौहान ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में चार हजार से अधिक पट्टों का वितरण कर 417.42 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया, इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- धार में पीएम मित्र पार्क में टेक्सटाइल की कई फैक्ट्रियां खुलेंगी जिससे मध्यप्रदेश की प्रगति एवं विकास को नई गति मिलेगी और और हमारे दो लाख से अधिक नौजवान बेटे-बेटियों को मिलेगा रोजगार, इससे मैं हूं अभिभूत व आनंदित.