राजस्थान की गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के जयपुर आवास पर पहुंची जोधपुर के पीपाड़ थाना पुलिस, तो अब पीपाड़ थाने जाएंगे राजेंद्र गुढ़ा, बच्ची को न्याय दिलाने पीपाड़ जाएंगे गुढ़ा, पीपाड़ थाने के सामने करेंगे प्रदर्शन, गुढ़ा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र उदयपुरवाटी के गुढ़ागौड़जी में अपनी जनसम्मान यात्रा के दौरान कहा- न्याय नहीं मिला तो जोधपुर एसपी के यहां धरना देंगे, बच्ची को न्याय दिलाया जाएगा, वहीं इस मामले में आज दोपहर भी गुढ़ा ने कहा था, मैं हूं न्याय के साथ, अगर एक तरफ न्याय होगा और दूसरी तरफ मेरा बेटा भी होगा तो मैं खड़ा रहूंगा न्याय के साथ, वहीं गुढ़ा ने पुलिस को जांच में सपोर्ट करने की भी कही थी बात